
विकास खंड लमगड़ा के अटल उत्कृष्ट रा . इ. का . लमगड़ा की छात्रा किरन रावत ने जनपद स्तरीय एथलैटिक्स प्रतियोगिता की बालिका सीनियर वर्ग (अंडर -19) में 400 मीटर दौड़ में प्रथम , 200 मीटर दौड़ में प्रथम तथा 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया | . दिनांक 22 अक्टूबर 2024 से अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित जनपद स्तरीय एथलैटिक्स प्रतियोगिता में विकास खंड लमगड़ा के छात्र /छात्राओं का बेहतरीन प्रदर्शन रहा । इन प्रतियोगिता में रा.इ.का.बसंतपुर की छात्रा कमला बगड्वाल ने बालिका सीनियर वर्ग (अंडर-19) की लम्बी कूद ,ऊँची कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान,बालिका सीनियर वर्ग (अंडर-19) में रा.इ.का.पीपली की दीपा नेगी ने चक्का , भाला फेंक में प्रथम स्थान बालिका सीनियर वर्ग (अंडर-19) में रा.इ.का.पीपली की गीता ने हेमर थ्रो में प्रथम,भाला फेंक द्वितीय,गोला फेंक में तृतीय स्थान बालक जूनियर वर्ग (अंडर-17) में रा.इ.का.पीपली के छात्र अजय सेन ने गोला फेंक में प्रथम स्थान,बालक सब जूनियर वर्ग (अंडर-14) में रा.इ.का.मेरगांव के छात्र नितिन अधिकारी ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान बालिका सब जूनियर वर्ग (अंडर-14) में अटल उत्कृष्ट रा.इ.का.कनरा की छात्रा भुवनेश्वरी ने में 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद में प्रथम स्थान ,बालिका सीनियर वर्ग (अंडर-19)की 3000 मीटर दौड़ में रा .इ.का .देवीथल की सोनी ने द्वितीय स्थान , बालक सीनियर वर्ग (अंडर -19 ) में अटल उत्कृष्ट रा.इ.का . कनरा के छात्र योगेश ने चक्का फेंक में तृतीय स्थान, बालिका सीनियर वर्ग (अंडर -19) 1500 मीटर दौड़ में अटल उत्कृष्ट रा . इ. का . लमगड़ा की छात्रा तमन्ना बिष्ट ने तृतीय स्थान ,जूनियर वर्ग (अंडर-17) 1500 मीटर दौड़ में अटल उत्कृष्ट रा.इ. का. लमगड़ा की छात्रा अंशिका जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया बालक सीनियर वर्ग (अंडर -19 ) में रा.इ. का. कनरा ने चक्का फेंक तृतीय स्थान प्राप्त किया | विकास खंड लमगड़ा के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी लमगड़ा सुश्री प्रेमा बिष्ट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दी तथा क्रीड़ा समन्यवक श्री विनोद कुमार(शा.शि. )अटल उत्कृष्ट रा.इ.का .लमगड़ा,टीम प्रभारी श्री कमलेन्द्र मेहता (शा.शि) रा.इ.का .सत्यो,राकेश चंद्र (शा.शि.) रा.इ.का.बसन्तपुर, श्रीमती दीपा बोहरा(शा.शि.)रा.बा इ.का .जयन्ती, श्रीमती गीता पंत (शा.शि.)रा.इ.का.शहरफाटक को विकास खंड लमगड़ा के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी


