
सालम। सालम शहीद दिवस पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गौरव पांडेय ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की आज़ादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीद नर सिंह धानक और शहीद टीका सिंह कन्याल सदैव अमर रहेंगे। उन्होंने कहा कि शहीदों के मंच पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, बल्कि सभी को मिलकर विकास की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।गौरव पांडेय ने कहा कि सालम के वीर क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों की तोपों का मुकाबला पत्थरों से किया था। यह साहस और बलिदान स्वतंत्रता संग्राम का स्वर्णिम अध्याय है। 25 अगस्त 1942 को नर सिंह धानक और टीका सिंह कन्याल ने राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।उन्होंने क्रांतिकारी राम सिंह धौनी और दुर्गा दत्त शास्त्री के योगदान को भी याद किया और कहा कि उनके अथक प्रयासों से ही सालम क्रांति का उदय हुआ। उन्होंने कहा कि सालमवासियों के हृदय में शहीदों के प्रति सम्मान और श्रद्धा काबिले-तारीफ़ है और युवाओं को उनके जीवन से राष्ट्रभक्ति और बलिदान की प्रेरणा लेनी चाहिए।भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग से सालम क्रांति को सहेजने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इस विषय पर एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का निर्माण हुआ है ताकि नई पीढ़ी इस गौरवशाली इतिहास से परिचित हो सके। साथ ही शहीद नर सिंह धानक और शहीद टीका सिंह कन्याल की भव्य मूर्तियाँ स्थापित कर उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाया गया है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। गौरव पांडेय ने कहा कि— “देश की आज़ादी में सालम के क्रांतिकारियों का योगदान सदैव अमर रहेगा।”




