
एलआर साह रोड, लिंक रोड, धारानौला और माल रोड बनी सुगम — अधिशासी अभियंता हर्षित गुप्ता के नेतृत्व में चला विशेष अभियान
अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश में सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के निर्देशों के बाद अल्मोड़ा में लोक निर्माण विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गड्ढा मुक्त सड़कों का कार्य पूर्ण कर लिया है। विभागीय अधिकारियों की सक्रियता और नियमित निगरानी के चलते शहर की प्रमुख सड़कों — एल.आर. साह रोड, लिंक रोड, धारानौला और माल रोड — को पूरी तरह गड्ढा मुक्त किया गया है। इससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को राहत मिली है।
लोक निर्माण विभाग, अल्मोड़ा के अधिशासी अभियंता हर्षित गुप्ता के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर सड़क मरम्मत कार्यों को समयबद्ध तरीके से संपन्न किया गया। विभाग की टीम ने दिन-रात मेहनत कर उन सड़कों की मरम्मत की, जो लंबे समय से खराब स्थिति में थीं। कई जगहों पर डामरीकरण, पिचिंग और गड्ढों को भरने का काम तेज़ी से किया गया।
अधिशासी अभियंता हर्षित गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद विभाग ने प्राथमिकता के तौर पर शहर के व्यस्त मार्गों की स्थिति का सर्वे किया और सबसे पहले उन सड़कों को ठीक किया, जिनसे अधिक यातायात गुजरता है। उन्होंने कहा कि विभाग का लक्ष्य सिर्फ सड़कों को गड्ढा मुक्त करना ही नहीं, बल्कि उनके स्थायी रखरखाव पर भी ध्यान देना है ताकि यात्रियों को लंबे समय तक सुगम यातायात मिल सके।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में विभाग अन्य आंतरिक सड़कों पर भी कार्य करेगा, ताकि संपूर्ण नगर क्षेत्र गड्ढामुक्त हो सके। इस अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों ने विभाग की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि बरसात के बाद जिन सड़कों की स्थिति खराब हो गई थी, अब वे फिर से चलने योग्य बन गई हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गड्ढामुक्त उत्तराखंड मिशन के तहत अल्मोड़ा में लोक निर्माण विभाग की इस पहल ने न केवल सरकारी योजनाओं के धरातलीकरण का उदाहरण पेश किया है, बल्कि यह भी साबित किया है कि प्रशासनिक इच्छाशक्ति और सही दिशा में कार्य करने से बदलाव संभव है।
शहर के लोगों ने उम्मीद जताई है कि इसी तरह अन्य क्षेत्रों की सड़कों को भी जल्द गड्ढामुक्त कर अल्मोड़ा को पूरी तरह सुगम यातायात वाला नगर बनाया जाएगा।








