
अल्मोड़ा – आगामी 31 मार्च 2025 (सोमवार) को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हवालबाग के तत्वाधान में एक महत्वपूर्ण विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष शिवराज सिंह नयाल के नेतृत्व में होगा, जिसमें पूर्व सांसद लोकसभा एवं राज्यसभा प्रदीप टम्टा और पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमेश भाकुनी का सानिध्य रहेगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य दौलाघट में प्रस्तावित सरकारी शराब की दुकान के आवंटन के खिलाफ आवाज उठाना है। यह धरना प्रदर्शन दौलाघट बाजार में प्रातः 10 बजे शुरू होगा, जिसमें स्थानीय जनमानस, समाजसेवी, और राजनीतिक नेता एकजुट होकर सरकार के इस निर्णय के विरोध में अपनी नाराजगी प्रकट करेंगे।
इस आंदोलन में जुड़ने की अपील सुभांशु रौतेला (एडवोकेट), पूर्व महासचिव छात्र संघ एसएसजे परिसर अल्मोड़ा ने की है। उन्होंने नागरिकों से इस मुहिम में समर्थन देने और सरकार के निर्णय के खिलाफ अपनी स्थिति स्पष्ट करने का आह्वान किया है।



