
अल्मोड़ा।
नगर निगम अल्मोड़ा के पार्षद अमित साह ‘मोनू’ ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग (एलएनडीब्ल्यू) के अधिशाषी अभियंता हर्षित गुप्ता से मुलाकात कर शहर की विभिन्न अधूरी व लंबित योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने शहर के विकास कार्यों में तेजी लाने और जनता को हो रही समस्याओं के शीघ्र समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया।
पार्षद अमित साह ने बैठक में विशेष रूप से अरोमा ऑटोमोबाइल्स के पास स्थित क्षतिग्रस्त कलमठ (नाले पर बना पुलिया) का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि यह कलमठ वर्षों से जर्जर हालत में है और बरसात के मौसम में इसके और अधिक क्षतिग्रस्त होने की संभावना है, जिससे स्थानीय निवासियों और मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
अधिशाषी अभियंता हर्षित गुप्ता ने पार्षद की बातों को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि उक्त कलमठ की मरम्मत और पुनर्निर्माण का कार्य जिला योजना में सम्मिलित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है और आगामी कुछ ही दिनों में इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त बैठक में शहर की अन्य आवश्यक सड़कों की मरम्मत, जल निकासी व्यवस्था, तथा यातायात प्रबंधन जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई। पार्षद अमित साह ने विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया कि मानसून को ध्यान में रखते हुए शहर के भीतर जलभराव की समस्या से निपटने हेतु पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
पार्षद ने बताया कि वे लगातार जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखते रहे हैं ताकि शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं बेहतर रूप में उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में वे हर स्तर पर जनता की आवाज को उठाते रहेंगे।
अंत में अधिशाषी अभियंता ने विश्वास दिलाया कि नगर निगम के साथ समन्वय बनाकर विकास कार्यों को गति दी जाएगी ताकि अल्मोड़ा शहर को स्मार्ट और सुविधाजनक बनाया जा सके।





