
अल्मोड़ा।
वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता संजय कुमार अग्रवाल की धर्मपत्नी युगल मीनाक्षी अग्रवाल का कल सायं निधन हो गया। उन्होंने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में उपचार के दौरान सायं 7 बजे अंतिम सांस ली।
युगल मीनाक्षी अग्रवाल एक मिलनसार, सहयोगी और समाजसेवा में सदैव अग्रणी व्यक्तित्व के रूप में जानी जाती थीं। उनके निधन से न केवल परिवार, बल्कि मित्रों, शुभचिंतकों और समाज के विभिन्न वर्गों में शोक की लहर व्याप्त है।
अंतिम संस्कार हेतु आज दोपहर बाद शव यात्रा मल्ला जोशी खोला, अल्मोड़ा स्थित पैतृक आवास से प्रस्थान करेगी, जो स्थानीय विश्वनाथ घाट पर संपन्न होगी।
परिवार के निकटजनों ने बताया कि युगल मीनाक्षी अग्रवाल का जीवन सादगी, पारिवारिक मूल्यों और समाजहित के कार्यों के प्रति समर्पित रहा। वे सदैव दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहती थीं और अपने सौम्य व्यवहार से सभी का दिल जीत लेती थीं।
नगर के विभिन्न संगठनों, पत्रकार समुदाय ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उत्तराखंड प्रेस क्लब अल्मोड़ा के समस्त सदस्यों ने भी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवार को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें।



