
राज्यमंत्री गंगा विष्ट पहुँचीं गुरुकुल शोले, गौशाला को हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन
अल्मोड़ा। श्राद्ध पर्व के अवसर पर सोमवार को गौ सेवा म्यास गुरुकुल शोले में गौ संरक्षण के संकल्प के साथ गौ पितृ तर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में हेम जोशी, आनन्द सिंह बगड़वाल, प्रताप सिंह सत्याल, यशवंत परिहार, पवन साह, मनोज सनवाल, दयाकृष्ण काण्डपाल, चन्द्रमणि भट्ट, स्वाति तिवारी, जानकी काण्डपाल, आनन्दी वर्मा सहित कई लोग शामिल हुए।
इस मौके पर राज्य मंत्री गंगा विष्ट भी अपने सहयोगियों सहित पहुँचीं। उन्होंने गौशाला के प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को गौ संरक्षण के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
गौ सेवा म्यास के सचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ने मंत्री को गौशाला की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण गौशाला तक गायों के आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं और मार्गों के निर्माण की आवश्यकता है।
राज्यमंत्री गंगा विष्ट ने समस्याओं का संज्ञान लेते हुए गौशाला को हर संभव सहयोग और आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।





