
161 जैलेटिन की रॉड बरामद, बम डिस्पोज़ल टीम ने किए सैंपल कलेक्ट
अल्मोड़ा। दिनांक 20 नवम्बर 2025 की शाम राजकीय उ0मा0वि0 डबरा के प्रधानाचार्य ने थाना सल्ट को सूचना दी कि स्कूल के पास खेलते समय बच्चों को जंगल में कुछ संदिग्ध पदार्थ दिखाई दिया। सूचना पर सल्ट पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया।
पुलिस टीम को घटनास्थल से 161 जैलेटिन की रॉड बरामद हुईं।
अगले दिन 21 नवम्बर 2025 को बम डिस्पोज़ल स्क्वायड एवं डॉग स्क्वायड टीमों को मौके पर बुलाया गया। विशेषज्ञ टीमों ने मौके से सैंपल एकत्र किए हैं।
Q
घटना के संबंध में थाना सल्ट में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि जैलेटिन की रॉड किसके द्वारा और किस उद्देश्य से जंगल में लाई गई थीं।
पुलिस का कहना है कि सामान्यतः जैलेटिन की रॉड सड़क निर्माण कार्यों में पत्थर तोड़ने के लिए प्रयोग की जाती हैं।
इधर एसएसपी अल्मोड़ा ने आमजन से अपील की है कि इस घटना को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। जांच में सामने आने वाले तथ्यों से समय-समय पर जनमानस को अवगत कराया जाएगा ।




